लखनऊ। नगराम के इस्माइल नगर गांव में दीपावली के अवसर पर बनास अमूल दुग्ध डेरी की ओर से गांव सहित आसपास क्षेत्र के लगभग दो सौ से अधिक पशुपालकों को बोनस के रूप में उपहार स्वरूप बाल्टी व मिठाई देकर सम्मानित किया गया। नगराम के इस्माइल नगर गांव निवासी अमूल दुग्ध डेयरी के सचिव पंकज वर्मा व अध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा द्वारा दीपावली से पूर्व बनास अमूल दुग्ध डेयरी पर दूध देने वाले लगभग दो सौ से अधिक पशुपालकों को बोनस के रूप में उपहार स्वरूप बाल्टी केनिया वा मिठाई देने के साथ फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सैकड़ो की संख्या में पशुपालक उपहार पाकर काफी प्रसन्न हुए। कार्यक्रम में अमूल बनास डेयरी की ओर से आए हुए दुग्ध उत्पाद प्रबंधन समिति के अधिकारी सर्वेश मिश्रा सुपरवाइजर आशीश पाल सुपरवाइजर अर्पित मिश्रा द्वारा दुग्ध समिति पर एक वर्ष में सबसे ज्यादा धनराशि दस लाख रुपए का दूध देने वाले पशुपालक नीलम वर्मा, गायत्री देवी, धर्मावती, रीना वर्मा, रामनरेश वर्मा, शिवकुमार वर्मा, रवीकांत वर्मा, को उपहार के साथ फूलमाला और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दुग्ध अधिकारी सर्वेश मिश्रा द्वारा दुधारू पशुओं के रखरखाव खान-पान सहित दूध की गुणवत्ता वा मात्रा बढ़ाने के तौर तरीके बताकर पशुपालकों को जागरूक किया गया। वहीं इस मौके पर सचिव पंकज वर्मा द्वारा पशुपालकों के लिए जलपान व भंडारे की व्यवस्था कराई गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में पशुपालकों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर रिंकू वर्मा बुद्धा कोटेदार, सीताराम गुप्ता, सहित सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुष पशुपालक मौजूद रहे।
