निगोहां। लखनऊ,पूर्व राष्ट्रपति और भारत के महान वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर बुधवार को निगोहां स्थित बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में विज्ञान, नवाचार और प्रेरणा से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के बी.टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष के छात्र राहुल कुमार ने अपने द्वारा तैयार स्वनिर्मित टैंक डेस्ट्रॉयर मिसाइल लॉन्चर का प्रदर्शन कर सभी को चकित कर दिया।सीमित संसाधनों और अपने तकनीकी ज्ञान के बल पर राहुल द्वारा बनाया गया यह मॉडल न केवल उनके नवाचार की क्षमता को दर्शाता है, बल्कि “मेक इन इंडिया” और “आत्मनिर्भर भारत” के विचार को भी साकार करता है। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकगण, विद्यार्थी और अतिथि राहुल के इस अभिनव प्रयास से अत्यंत प्रभावित हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के डायरेक्टर जनरल प्रो. (डॉ.) के.के. सिंह ने की। इस अवसर पर इंजी. अनामिका मौर्य, इंजी. रमेश कुमार तथा आदर्श कुमार भी उपस्थित रहे। सभी ने छात्र राहुल कुमार की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे युवा देश के उज्जवल भविष्य के प्रतीक हैं।संस्थान की उपाध्यक्ष रीना सिंह ने कहा कि “राहुल की यह उपलब्धि डॉ. कलाम के उस विज़न की सच्ची झलक है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत का भविष्य उसके युवाओं के हाथों में है। विज्ञान और तकनीक से सशक्त युवा ही राष्ट्र को प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ा सकते हैं।उन्होंने आगे कहा कि संस्थान अपने विद्यार्थियों को शोध और नवाचार के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा ताकि वे देश की रक्षा, विज्ञान और तकनीकी विकास में योगदान दे सकें।कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों ने डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
