(निगोहां पुलिस मुख्य हत्यारोपी को गुरूवार को जेल से रिमांड पर लेकर घटना में प्रयुक्त दूसरी कार व मृतक का मोबाइल फोन करेगी बरामद)
लखनऊ। निगोहां थाना क्षेत्र में एक माह पहले बहन के प्रेम विवाह करने से नाराज भाई जीतू यादव निवासी मस्तीपुर ने साथियो संग मिलकर अपने बहनोई सनी रावत की हत्या कर दी थी। मुख्य आरोपी जीतू यादव ने कोर्ट में सरेंडर किया। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट से आरोपी को रिमांड पर लिए जाने की मांग की। बुद्ववार को कोर्ट ने मुख्य आरोपी जीतू यादव की एक दिन की रिमांड मंजूर की। जिसके बाद पुलिस गुरूवार की सुबह से 12 घंटे के लिये जीतू यादव को पीसीआर पर लेकर पुछताछ करने के साथ घटना में प्रयुक्त दूसरी कार व मृतक सनी के मोबाइल फोन की बरामदी करेगी।बहनोई सनी की हत्या में नामजद मुख्य आरोपी जीतू यादव ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में समर्पण कर दिया। जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया मुख्य आरोपी जीतू यादव की कोर्ट से एक दिन की रिमांड मंजूर हुयी है, पुछताछ कर घटना में प्रयुक्त दूसरी कार व मृतक के मोबाइल की बरामदी की जायेगी।
