मोहनलालगंज।लखनऊ, मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के विश्रामखेड़ा गांव में शुक्रवार देर रात एक सरकारी देसी शराब की दुकान पर दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। घटना में दुकान में तोड़फोड़ की गई और कैंटीन संचालक की पिटाई भी की गई।स्थानीय लोगों के अनुसार, देर रात कुछ दबंग शराब की दुकान में दाखिल हुए और दुकान में जमकर उत्पात मचाने लगे। उन्होंने दुकान की चीजों को तोड़ा-फोड़ा और कैंटीन संचालक के साथ हाथापाई भी की। घटना की सूचना मिलते ही मोहनलालगंज पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया।शराब दुकान के मैनेजर और कैंटीन संचालक ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा।घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन से मांग की है कि शराब की दुकान को स्थायी रूप से बंद किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। पुलिस बल अब भी दुकान के आसपास तैनात है और पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।कोतवाली प्रभारी दिलेश सिंह ने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय पुलिस प्रशासन और पुलिस ग्रामीणों से अपील कर रही है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचें।
