निगोहां।लखनऊ, निगोहां कस्बे में बीती रात शुक्रवार देर रात अज्ञात चोरों ने अर्पण हीरो एजेंसी में धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने एजेंसी का शटर तोड़कर भीतर प्रवेश किया और अंदर रखी चैनल तथा अलमारी को भी तोड़ डाला। बताया जा रहा है कि चोर एजेंसी से नगदी समेत जरूरी दस्तावेज और डी वी आर अपने साथ ले गए, जिसमें सीसीटीवी कैमरों की फुटेज रिकॉर्ड थी।शनिवार सुबह जब एजेंसी संचालक दुकान पर पहुंचे तो टूटा शटर और बिखरा सामान देखकर उनके होश उड़ गए। चोरी की सूचना पर मौके पर स्थानीय लोग एकत्र हो गए। घटना की जानकारी होते ही निगोहां पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया और मौके से फिंगरप्रिंट सहित अन्य साक्ष्य एकत्र किए। अनुज तिवारी थानाध्यक्ष निगोहां ने बताया कि चोरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही आस-पास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।स्थानीय व्यापारियों ने भी घटना पर आक्रोश जताया और रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। कस्बे में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है।
