निगोहां।लखनऊ,मोहनलालगंज सर्किल में नवागत एसीपी विकास कुमार पांडेय से निगोहां प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने सोमवार को शिष्टाचार भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया। यह कार्यक्रम निगोहां थाना परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें स्वयं निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी भी मौजूद रहे। निगोहां प्रेस क्लब द्वारा एसीपी को स्मृति चिन्ह, पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर भव्य सम्मान किया गया। मुलाकात के दौरान पत्रकारों ने क्षेत्र की कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, अवैध कब्जे, थानों में लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण सहित अनेक जनहित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।पत्रकारों ने कहा कि सर्किल में कई महत्वपूर्ण इलाके हैं, जहां समय-समय पर कानून-व्यवस्था की चुनौतियाँ सामने आती रहती हैं। एसीपी ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और त्वरित व पारदर्शी निस्तारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर मान्यता प्राप्त पत्रकार योगेन्द्र तिवारी, संरक्षक मुकेश द्विवेदी, अध्यक्ष विमल सिंह चौहान, महामंत्री प्रदीप द्विवेदी, उपाध्यक्ष मोइन खान, आरिफ मंसूरी, फहीम खान, चांद खान, प्रशांत त्रिवेदी, अरुण सिंह, उमेश गुप्ता समेत एक दर्जन से अधिक पत्रकार मौजूद रहे।प्रेस क्लब ने विश्वास जताया कि नए एसीपी के नेतृत्व में सर्किल में पुलिसिंग और अधिक सक्रिय व प्रभावी होगी तथा जनता को बेहतर सुरक्षा एवं न्याय की सुविधा मिलेगी।
