सुपरवाइजर व ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप, पुलिस को दी तहरीर……
मोहनलालगंज। लखनऊ।मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के
जैतीखेड़ा गांव क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने के दौरान करंट की चपेट में आने से टेक्नीशियन की मौत हो गयी। मृतक की पहचान 21 वर्षीय अरुण कुमार उर्फ अरुण वर्मा निवासी ग्राम मऊ वासक थाना व तहसील सदर बाजार, जनपद शाहजहांपुर के रूप में हुई है। परिजनों ने फर्म के सुपरवाइजर व ठेकेदार की लापरवाही को हादसे का जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस को तहरीर दी है।जानकारी के मुताबिक अरुण कुमार मैसर्स संजीव कुमार कांट्रेक्टर फर्म में टेक्नीशियन के पद पर कार्य करता था। फर्म का बिजली के खम्बे व स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य जैतीखेड़ा क्षेत्र में चल रहा था। जानकारी के मुताबिक बीते 4 नवंबर की सुबह करीब 10.30 बजे अरुण अन्य 4 मजदूरों व सुपरवाइजर फरीदुद्दीन के साथ साइट पर पहुंचा था।
परिजनों का आरोप है कि सुपरवाइजर ने मजदूरों को एल्युमीनियम की सीढ़ी खम्बे पर लगाने के निर्देश देते हुए नीचे से गुजरने वाली 11 हजार वोल्ट लाइन का शटडाउन लिये जाने की बात कही थी। जैसे ही अरुण व मजदूरों ने सीढ़ी उठाई, वह 11 हजार की लाइन से टच हो गयी और अरुण करंट की चपेट में आकर मौके पर ही बेहोश हो गया। साथी मजदूर उसे तुरंत बीएसएफ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे लोकबंधु अस्पताल रेफर किया। लोकबंधु में डॉक्टरों ने अरुण को मृत घोषित कर दिया।मृतक के पिता का आरोप है कि यदि फर्म की ओर से एल्युमीनियम की जगह लकड़ी या बांस की सीढ़ी उपलब्ध करायी गयी होती तो यह हादसा नहीं होता। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
