निगोहां के पुराहिया गांव में कार्यक्रम का भव्य आयोजन..
निगोहां। रविवार को पुराहिया गांव में नवनिर्मित सड़क का शुभारंभ किया गया, जिसमें क्षेत्रीय विधायक अमरेश ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी।
विधायक ने कहा कि सरकार का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना और विकास को गति देना है। उन्होंने आगे कहा कि गांवों में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल की सुविधाएं प्राथमिकता पर पूरी की जा रही हैं।कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया और क्षेत्र में अन्य विकास कार्यों की मांग भी रखी।इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रभाकर त्रिवेदी, मंडल अध्यक्ष ललित सिंह, नवीन मिश्रा,प्रदीप द्विवेदी, सुधांशु सिंह, निक्की बाजपेई, गिरीश चंद्र, डॉ. अजय त्रिवेदी, नंदकिशोर, रामफल, रामचंदन, अरविंद दीक्षित सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
