लखनऊ। नगराम में एक नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी की पिटाई कर लहूलुहान कर मितौली गांव के पास सुनसान जगह पर उसे झाड़ियों में फेंककर भाग गया। महिला की शिशिकियां सुन गुजर रहे राहगीरों ने नगराम पुलिस को सूचना दी पहुंची पुलिस ने घायल महिला को सीएचसी नगराम भेजा और परिवारीजनों को सूचना दी। पीड़ित परिवारीजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।नगराम के सेल्हुमऊ निवासी रेशमा द्वारा दी गई तहरीर में बताया कि उसके पति बबलु नशे के आदि है रविवार शाम नशे की हालत में मामूली कहासुनी पर उसकी जमकर पिटाई कर सिर फोड़ दिया और लहूलुहान कर उसे मितौली गांव के पास सुनसान जगह पर झाड़ियों में फेंककर भाग गया।
महिला की शिशिकियां सुन गुजर रहे राहगीरों ने उसे उठाया और परिवारीजनों को सूचना दी पहुंचे परिवारीजनों ने उसे लेकर घर पहुंचे और नगराम पुलिस को सूचना दी पहुंची पुलिस ने घायल महिला को सीएचसी नगराम भेजा और परिवारीजनों को सूचना दी। पीड़ित परिवारीजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।एसओ नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया जांच की जा रही है।
