शैलेन्द्र अग्निहोत्री प्रदेश अध्यक्ष,राजेंद्र अवस्थी प्रदेश संयोजक नियुक्त
कार्यकर्ताओं में हर्ष,प्रदेशभर से बधाइयों का सिलसिला शुरू
रायबरेली।अखिल भारतीय हिंदू महासभा में सोमवार को महत्वपूर्ण संगठनात्मक फेरबदल करते हुए प्रदेश स्तर पर दो प्रमुख नियुक्तियाँ की गईं।राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी विजय नारायण भट्ट के दिशा-निर्देश पर संगठन के राष्ट्रीय संयोजक एवं प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने शैलेन्द्र अग्निहोत्री को प्रदेश अध्यक्ष तथा राजेंद्र अवस्थी को प्रदेश संयोजक के पद पर मनोनयन पत्र सौंपा।नई नियुक्तियों के साथ ही संगठन ने आगामी समय में प्रदेशभर में सदस्यता विस्तार,जिला इकाइयों के पुनर्गठन और हिंदू समाज से जुड़े कार्यक्रमों को तीव्र गति से आगे बढ़ाने की घोषणा की है।
नवमनोनीत पदाधिकारियों ने जताया आभार
मनोनयन के बाद शैलेन्द्र अग्निहोत्री और राजेंद्र अवस्थी ने कहा कि संगठन ने जो विश्वास जताया है,उसे वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएँगे।दोनों ने कहा कि प्रदेश में संगठन को मजबूत बनाना और सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों को नई दिशा देना उनकी प्राथमिकता होगी।
कार्यकर्ताओं में उत्साह,प्रदेशभर से शुभकामनाएँ
नियुक्तियों की घोषणा होते ही संगठन के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया।प्रदेश कार्यकारिणी,जिला,महानगर और तहसील इकाइयों के पदाधिकारियों ने बधाई संदेश भेजे।बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से पंकज मिश्रा जिला प्रवक्ता,जिला अध्यक्ष विवेक मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह,जिला उपाध्यक्ष उरेंद्र सिंह लालगंज,जिला संरक्षक कृष्ण कुमार तिवारी,जिला संरक्षक सतीश त्रिवेदी लालगंज,राजेश सिंह,राजेश श्रीवास्तव,पंकज मिश्रा,बबली शुक्ला,राजेश पांडेय,महेंद्र अग्रवाल,सुरेश कुमार,डॉ. ए.के. द्विवेदी,डॉ. जितेंद्र तथा विष्णु तिवारी शामिल रहे।पदाधिकारियों ने आशा जताई कि नई टीम संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करेगी।
आगामी कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा
सूत्रों के मुताबिक प्रदेश भर में जल्द ही संगठनात्मक अभियान चलाया जाएगा।जिला इकाइयों के पुनर्गठन,युवाओं को जोड़ने,प्रकोष्ठों के विस्तार और धार्मिक-सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों को गति देने की योजना तैयार की जा रही है।इसके साथ ही आने वाले महीनों में प्रदेश के कई जिलों में बड़े स्तर पर हिंदू महासभा के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
