आपको बताते चलें कि एक तरफ जहां सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भूमाफियाओं के खिलाफ कड़े तैवर अपनाते व कड़ी कार्यवाही कराते अक्सर नजर आते हैं। तों वहीं दूसरी ओर बिजनौर की तहसील धामपुर के गांव हरेवली निवासी आलम उर्फ भूटू पुत्र हनिफ अहमद के द्वारा हल्का लेखपाल के सहयोग से नाले व रोड़ की भूमि पर अवैध कब्जा कर सीमेंट के पिलर लगा कर पक्का निर्माण कार्य किए जा रहा है। इस अवैध कब्जे व चिनाई से कब्जा मुक्त कराने हेतु लिखत में धामपुर तहसील में प्रार्थना पत्र देकर हरेवली निवासी कुछ लोगों द्वारा कार्यवाही की मांग की गई थी। सुत्रो के अनुसार शिकायत के बाद भी हल्का लेखपाल के द्वारा उक्त दबंग चिनाई करता एवं अवैध तरीके से चल रही चिनाई के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की थी। जिसको देखते हुए कुछ ग्राम वासियों ने आज दिनांक 25/04/2823 हरेवली क्षेत्रीय नायव तहसीलदार को उक्त चिनाई व अवैध कब्जे के सम्बन्ध सुचना दी गई तो। नायव तहसीलदार ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए। तत्काल प्रभाव से हल्का लेखपाल अनिरुद्ध को मौके पर भेजा गया। मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल के द्वारा मौके की पैमाइश की गई जिसमें उक्त चिनाई गलत एवं सरकारी नाले व रोड़ की भूमि पर अवैध कब्जा होना पाया गया। हल्का लेखपाल अनिरुद्ध के अनुसार मौके पर चल रही उक्त चिनाई अवैध एवं गलत गई। लेखपाल के अनुसार अवैध तरीके से चल रही चिनाई को यथा स्थिति बनाए रखने को कहा गया है। हल्का लेखपाल अनिरुद्ध द्वारा बताया गया कि माननीय नायव तहसीलदार के द्वारा अग्रिम कार्यवाही करते हुए बहुत ही जल्द अवैध तरीके से चल रही चिनाई को धुरस्त कराते हुए की कार्यवाही करते हुए सरकार भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाएगा । यह बड़ी कार्यवाही माननीय उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार साहब के आदेश व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में नायव तहसीलदार महोदय के द्वारा की जायेगी।
संवाददाता – त्रिलोक सिंह