बहादुरगढ़। शहर की अग्रवाल धर्मशाला में हरियाणा स्टेट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन 23 अप्रैल 2023 हुआ यह जानकारी कई कराटे हरियाणा एसोसिएशन के महासचिव शिहान सुनील सैनी दी उन्होंने बताया की प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि में कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव राजनीश चौधरी वह तेजपाल सैनी उपस्थित रहे। सुनील सैनी ने बताया कि 13 जिलों से 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अर्थात स्पोर्ट्स कराटे डू एसोसिएशन गुरुग्राम के प्रधान राजकुमार राजेंद्र पवार ने यह जानकारी दी और कहा प्रतियोगिता में धनकोट की टीम वह डूंडाहेड़ा की टीम ने और भाग लिया और लगभग 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया। गुड़गांव से और गुड़गांव सेक्टर 5 के साई कराटे एकेडमी से 13 खिलाड़ियों ने कई पलकों पर जीत हासिल की। जिसमें से आत्मन जयन 11 वर्ष का गोल्ड मेडल आशका गोदारा 13 वर्ष का गोल्ड और सिल्वर मेडल दुर्जोय सिंह सिंह 6 वर्ष का गोल्ड और ब्रांच मेडल चैतन्या कुमार 9 वर्ष का गोल्ड मेडल इनेश कुमार 11 वर्ष का सिल्वर मेडल हार्दिक यादव 9 वर्ष का सिल्वर मेडल वृषण ठाकुर 6 वर्ष का सिल्वर मेडल वाणी भारद्वाज 8 वर्ष का ब्रोंज मेडल प्रियांशी 10 वर्ष का सिल्वर मेडल दीपसा मक्कर 6 वर्ष की ब्रोंज मेडल देवल सैनी 6 वर्ष का ब्रोंज मेडल पीहू भट्टीवाल 6 का ब्रोंज मेडल और दीपक तवर ने सीनियर ओपन चैलेंज खिताब जीतकर गुड़गांव का नाम सुनहरे अक्षरों में लिख दिया। सभी विजेता खिलाड़ियों को कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव राजनेश चौधरी ने बधाई दी और पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप के लिए हुआ। जो अगले महीने दिल्ली में आयोजित होगी और उनके कराटे खेल को और अच्छे से करने के लिए प्रेरित किया। रेफरी की भूमिका मैं राजू कड़ीवाल, राजेंद्र तंवर, हरीश, आजाद, मनोज पवार और साई एकेडमी कोच लक्की मनी दास महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।