निगोहां। निगोहा क्षेत्र के शेखपुर दखिना टोल प्लाजा के समीप बने खेल मैदान में आयोजित आठवें भोले बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत मंगलवार को अंतिम आठवां लीग मैच खेला गया। यह मुकाबला राहुल 11 जरौली और चुरुवा टीम के बीच हुआ, जिसमें राहुल 11 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत दर्ज की।
मैच में राहुल 11 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चुरुवा की टीम राहुल 11 के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बिखर गई और मात्र 39 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। राहुल 11 के गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ के साथ घातक गेंदबाजी की, जिससे चुरुवा के बल्लेबाज टिक नहीं सके।इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राहुल 11 की टीम ने बिना किसी दबाव के खेलते हुए केवल 4.3 ओवर में ही 9 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। राहुल 11 के बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में रन बनाते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।मैच में हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले पोखर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पोखर ने पहले गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, वहीं बल्लेबाजी में 9 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।टूर्नामेंट के सफल आयोजन में समाजसेवी अनमोल तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से युवाओं में खेल भावना विकसित होती है और क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। मैच के दौरान बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
