मोहनलालगंज। लखनऊ ,विकास खण्ड मोहनलालगंज के निगोहां क्षेत्र अंतर्गत 59 नंबर रामपुर गढ़ी स्थित सरकारी नलकूप इन दिनों गंभीर हादसे को न्योता दे रहा है। नलकूप की कोठरी जर्जर हालत में पहुंच चुकी है और फिलहाल बल्लियों के सहारे टिकी हुई है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसके बावजूद जिम्मेदार विभागीय अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं और मरम्मत कार्य को लेकर केवल आश्वासन ही दिए जा रहे हैं।स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार नलकूप की स्थिति काफी समय से खराब है। कोठरी की दीवारें कमजोर हो चुकी हैं और छत का भार बल्लियों के सहारे टिका है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते मरम्मत नहीं कराई गई तो न केवल नलकूप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो सकता है, बल्कि आसपास आने-जाने वाले लोगों के लिए भी खतरा बना हुआ है।इस संबंध में जब संबंधित अधिकारियों से बात की गई तो अवर अभियंता संजय शुक्ला एवं सचिव विद्यासागर ने बताया कि नलकूप की मरम्मत का प्रस्ताव तैयार है, लेकिन फिलहाल नए बजट का इंतजार किया जा रहा है। बजट स्वीकृत होते ही मरम्मत कार्य कराया जाएगा।हालांकि अधिकारियों के इस जवाब से ग्रामीण संतुष्ट नहीं हैं। उनका कहना है कि जब तक बजट आएगा, तब तक किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से नलकूप की मरम्मत कराई जाए या कम से कम अस्थायी रूप से सुरक्षित व्यवस्था की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके।अब देखना यह है कि प्रशासन और संबंधित विभाग कब तक बजट का इंतजार करता है और जर्जर नलकूप को सुरक्षित करने के लिए ठोस कदम कब उठाए जाते हैं।
