मोहनलालगंज। लखनऊ क्षेत्र में मंगलवार को स्वर्गीय अवध किशोर शर्मा की वार्षिक पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र अतुल शर्मा व परिवार की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। न्यू डेरी रोड मार्ग पर आयोजित इस धार्मिक व सामाजिक आयोजन में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।दोपहर करीब 12 बजे से शुरू हुए भंडारे में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, शुभचिंतक, रिश्तेदार एवं राहगीर शामिल हुए और श्रद्धा भाव से प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन स्थल पर दिनभर लोगों की आवाजाही बनी रही और सेवा भाव से भोजन वितरण किया गया।इस मौके पर अतुल शर्मा ने बताया कि उनके पिता स्व. अवध किशोर शर्मा समाज सेवा और परोपकार के कार्यों में सदैव अग्रणी रहते थे। उनकी स्मृति को जीवंत बनाए रखने और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से परिवार द्वारा प्रतिवर्ष पुण्यतिथि पर भंडारे का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा, सद्भाव और सेवा की भावना को मजबूती मिलती है।स्थानीय लोगों ने भी आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत करते हैं, बल्कि समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य भी करते हैं। भंडारे के माध्यम से जरूरतमंदों और आमजन को भोजन उपलब्ध कराकर मानवीय संवेदनाओं को प्रोत्साहित किया गया।आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ, जिसमें युवाओं और परिजनों ने सेवा कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई।
