मोहनलालगंज, लखनऊ। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम बीएसएफ गेट नम्बर दो के पास हुए सड़क हादसे में आईटीबीपी के जवान समेत दो लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया।पुलिस के अनुसार मोटरसाइकिल UP32 RE 6845 पर सवार सचिन पुत्र मिथलेश, निवासी मोहनलालखेड़ा, थाना मोहनलालगंज, जनपद लखनऊ तथा मोटरसाइकिल संख्या UP51 BN 1958 पर सवार आईटीबीपी जैतीखेड़ा में तैनात कांस्टेबल पवन कुमार उपाध्याय के बीच आपस में टक्कर हो गई। हादसे में दोनों को चोटें आईं।घायल सचिन को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज भेजा गया, जबकि घायल आईटीबीपी जवान पवन कुमार उपाध्याय को आईटीबीपी की एम्बुलेंस द्वारा विद्या हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। इंस्पेक्टर बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और यातायात सामान्य रूप से संचालित हो रहा है। प्रकरण में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
