निगोहां। निगोहां टोल प्लाजा के समीप आयोजित भोले बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बाबा बारूदी की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आशु इलेवन को 35 रनों से शिकस्त दी और सेमीफाइनल में शानदार प्रवेश किया। मुकाबला शुरुआत से अंत तक रोमांच से भरपूर रहा और बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बाबा बारूदी की टीम ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 199 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की इस मजबूत स्थिति की नींव संदीप सैंडी की विस्फोटक पारी ने रखी। संदीप सैंडी ने मात्र 25 गेंदों में 83 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें आकर्षक चौकों और लंबे छक्कों की झड़ी लगी रही। उनकी बल्लेबाजी ने पूरे मैदान में जोश भर दिया।इसके बाद गेंदबाजी में भी संदीप सैंडी ने कमाल दिखाते हुए एक महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया। अन्य गेंदबाजों ने भी अनुशासित प्रदर्शन किया और रन गति पर लगातार अंकुश बनाए रखा।
200 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी आशु इलेवन की टीम ने संघर्ष जरूर किया, लेकिन बाबा बारूदी के गेंदबाजों के सामने वह टिक नहीं सकी। आशु इलेवन की टीम निर्धारित 15 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना सकी। इस प्रकार बाबा बारूदी की टीम ने 35 रनों से मुकाबला अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।मैच में ऑलराउंड शानदार प्रदर्शन के लिए संदीप सैंडी को ‘मैन ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया।मैच के दौरान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए कई प्रमुख लोग मैदान पर मौजूद रहे। इनमें निगोहां के पूर्व प्रधान पुरहिया दीनू वाजपेई, श्री राजपूत करणी सेना के दुर्गेश सिंह दीपू, मुरारी सिंह राठौर, बबलू सिंह, पुष्पराज सिंह, रोहित तिवारी, अरविंद तिवारी, आशु नेता, सनी सैनी, राजा दीक्षित, प्रभात अवस्थी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य और क्रिकेट प्रेमी शामिल रहे।आयोजक अनमोल तिवारी ने बताया कि टूर्नामेंट के आगामी मुकाबले और भी रोमांचक होंगे। बाबा बारूदी की इस शानदार जीत से टीम के समर्थकों और खिलाड़ियों में सेमीफाइनल को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
