मोहनलालगंज, लखनऊ। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के फत्ते खेड़ा गांव में मंगलवार शाम एक युवक पर हुए जानलेवा हमले से इलाके में हड़कंप मच गया। मोबाइल रिचार्ज कराने गए युवक को बिना किसी पूर्व विवाद के लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पीड़ित की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे पीजीआई ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार, सनी पुत्र अशोक, निवासी फत्ते खेड़ा, मंगलवार की शाम गांव में स्थित धीरज की दुकान पर मोबाइल रिचार्ज कराने गया था। इसी दौरान विशाल पुत्र सुरेश, निवासी फत्ते खेड़ा मजरा कनकहा, थाना मोहनलालगंज, अचानक मौके पर पहुंचा और बिना किसी बातचीत के सनी के सिर पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले के बाद विशाल के पिता सुरेश और उनकी पत्नी भी मौके पर आ गए और तीनों ने मिलकर पीड़ित के साथ लात-घूंसों से बेरहमी से मारपीट की।घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव कर सनी को बचाया और उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार, सनी के सिर में बहुत गहरी चोट आई है, जिसके चलते उसे पीजीआई ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि घटना की लिखित तहरीर थाना मोहनलालगंज पुलिस को दे दी गई है, बावजूद इसके अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई। इससे पीड़ित परिवार और ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े हुए इस तरह के हमले के बाद यदि पुलिस की कार्रवाई केवल कागजों तक सीमित रहेगी, तो कानून-व्यवस्था पर सवाल उठना स्वाभाविक है।
वहीं इस मामले में थाना मोहनलालगंज इंस्पेक्टर बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि “तहरीर प्राप्त हो गई है, मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।अब देखना यह होगा कि गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती युवक के मामले में पुलिस कब तक कार्रवाई करती है और आरोपियों पर कानून का शिकंजा कब कसता है।
