
उन्नाव। शुक्लागंज गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ऋषि नगर मोड़ पर एक हार्डवेयर एवं पेंट की दुकान में लगी भीषण आग से पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ऋषि नगर मोड पर अन्नू गुप्ता पुत्र राजन गुप्ता की पेंट एवं हार्डवेयर की दुकान है घटना के समय दुकान बंद थी अचानक उस दुकान से धुआं उठने लगा उसी क्षेत्र के अगल-बगल दुकानदारों ने अन्नू गुप्ता को सूचना दिया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आनन-फानन में दुकान को पानी की बौछार से बंद करना चाहा लेकिन दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया अन्नू गुप्ता जैसे ही पहुंचे दुकान पर दुकान में सारा जला हुआ सामान देखकर दहाड़ मार कर रोने लगे अगल-बगल के लोगों ने उनको समझा-बुझाकर शांत कराया
श्रीपाल पत्रकार की रिपोर्ट
