
नगराम। नगराम थाना क्षेत्र के हरदोईया बाजार में स्थित एक घर में तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया।धमाका इतना तेज था कि घर के कमरे व शौचालय की छत के परखच्चे उड़ गये,धमाके बाद करीब एक किलोमीटर दूर तक आसमान में काले धुएं का गुब्बार फैल गया ओर आस-पास के घरो की दीवारो में दरारे आ गयी।।हालाकि स्थानीय पुलिस ने आकाशीय बिजली घर में गिरने से विस्फोट होने की बात कही हैं।
नगराम के हरदोईया बाजार में मुनव्वर अपनी पत्नी परवीन व दो बेटियों के साथ रहता है,वो दीपावली त्यौहार में लाइंसेस लेकर पटाखा बेचने का करता था। मुनव्वर मौजूद समय में पजांब मे है,उसके घर पर पत्नी परवीन समेत बेटिया रहती है।ग्रामीणो ने बताया त्यौहार में पटाखा बिक्री का बचा माल मुनव्वर के घर पर काटन में रखा था,रविवार की दोपहर तेज आवाज के साथ उसके घर में विस्फोट हो गया,जिसके चलते उसके घर व शौचालय की छत समेत टीनशेट के परखच्चे उड़ गये ओर मलबा करीब 50मीटर दूर तक जा गिरा,वही आस-पास बने पड़ोसियो के मकानो की दीवारो में भी विस्फोट की वजह से दरारे आ गयी।हालाकि विस्फोट से कोई हताहत नही हुआ।सूचना के बाद इंस्पेक्टर हेमन्त कुमार राघव ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। बम निरोधक दस्ते ने भी देर शाम पहुंचकर गहनता से जांच पड़ताल की है
थाना प्रभारी निरीक्षक
ने बताया स्थानीय पुलिस की जांच में आकाशीय बिजली घर पर गिरने से विस्फोट होने की बात जांच में निकलकर सामने आयी है।फिर भी बम निरोधक दस्ते को मौके पर जांच के लिये भेजा गया था।