
निगोहां। निगोहां के बदनखेडा गांव में हॉर्न न बजाने और तेज रफ्तार की रोकटोक करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। एम्बुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी मोहनलालगज भेजा गया। जहां एक दबंग पक्ष अपने साथियों के साथ सीएचसी पहुंचकर एक पक्ष के घायल चार लोगों पर ईंट पत्थर से पिटाई कर मरणशन कर दिया।सूचना पर पुलिस के पहुंचने ही दोनों पक्ष के लोग मौके से भाग निकले। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
बदनखेड़ा गांव निवासी दीपक ने बताया पड़ोसी हरिकेश के साथ गुरूवार की सुबह वह घर के पास सड़क किनारे खड़ा था तभी हिमांशु अपने साथी रिंकल के साथ तेज रफ्तार में बाइक लेकर निकले,इस दौरान वो बाइक से टकराने से बच गया। हिमांशु को बाइक सहित रोककर हार्न बजाकर व स्पीड कम कर चलने की बात कही,जिसके बाद वह आगबबूला हो गया और अपने घर के अशोक यादव, कुलदीप, सुधाकर, दुर्गेश को बुलाकर बुरी तरह से पिटाई शुरू कर दी,इस दौरान बीच बचाव को आये पिता मेवालाल,चाचा राजेश,बृजेश की पिटाई कर घायल कर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकलें।जिसके बाद घायल अवस्था में सभी मोहनलालगंज सीएचसी इलाज के लिये पहुंचे,जहां आरोपी हिमांशु,
रिंकल,सुधाकर अपने आधा दर्जन साथियों संग आ धमके और
इमरजेंसी के बाहर ही राजेश,बृजेश की लात घुसो से पिटाई शुरू कर दी और ईट पत्थर से हमला कर बृजेश को मरणासन्न करने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकलें।पीड़ित दीपक ने बताया सीएचसी में इस समय मारपीट की घटना हुयी दूसरे पक्ष के कुछ लोग भी मेडिकल कराने आये थे जिनके साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद थी
लेकिन मनबढ आरोपियों की गुडंई देख वह भी भाग कर दूर खड़े हो गये।सीएचसी की इमरजेंसी के बाहर मनबढ दबंगो द्वारा मारपीट करने के चलते कुछ देर अफरा तफरी मच गयी और डाक्टर समेत पैरामेडिकल स्टाफ भी डर के कारण कुछ देर के लिये मौके से हटा गया। सीएचसी अधीक्षक डा०अशोक कुमार ने सीएचसी की इमरजेंसी में मारपीट करने की सूचना मोहनलालगंज पुलिस को दी।जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं इस घटना में एक पक्ष से ब्रेजश, रजेंद्र, दीपक , मेवालाल और दूसरे पक्ष से अशोक, शारदा घायल हो गए।
इंस्पेक्टर निगोहां विनोद कुमार ने बताया कि अभी तहरीर नही मिली तहरीर मिलते ही कार्यवाही की जाएगी।