
मोहनलालगंज । निगोहां थाना क्षेत्र के गौतमखेड़ा गांव में शनिवार को एक मिट्टी खनन की साइड पर पहुंचे कुछ युवको ने खुद को एक चैनल का पत्रकार बताते मुंशी को धमकाते हुये खनन को अवैध बताकर 50 हजार रूपये की मांग की । मुंशी ने खनन कार्य की रायल्टी होने की बात कही तो युवक भड़क गये ओर गाली- गालौज करते हुये मुंशी की लात घुसो से जमकर पिटाई के बाद बाइक में तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकलें। पीड़ित मुंशी ने थाने पहुंचकर पुलिस से पूरे मामले की लिखित शिकायत कर आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की।