
निगोहां। निगोहां स्थित बाबू सुन्दर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में शनिवार को अंतर राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर नारी सशक्तिकरण शिक्षा और टेक्नोलॉजी के माध्यम से सेमिनार आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रहें जगदीश प्रसाद ने महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के महत्व को साझा किया। कॉलेज की उपाध्यक्ष रीना सिंह ने कहा नारी तभी सशक्त होगी जब वह शिक्षित होगी, बाबू सुंदर सिंह परिवार से जुड़े सभी लोग सही मायने में महिला सशक्तिकरण को पहचाने और उनको आगे लाने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष आनंद शेखर सिंह , उपाध्यक्ष रीना सिंह, मुख्य अतिथि श्री जगदीश प्रसाद आई ए एस सेक्रेटरी इनफॉर्मेशन कमीशन उत्तरप्रदेश सरकार, वंदना तिवारी सहायक समीक्षा अधिकारी, निदेशक धीरेंद्र कुमार , निदेशक फार्मेसी कॉलेज डॉ आलोक कुमार शुक्ला, प्रिंसिपल डिग्री कॉलेज डॉ अजय कुमार भारती द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।