
लखनऊ/निगोहा क्षेत्र के अहिनिवार धाम में कार्तिक मास की पूर्णिमा पर लगने वाला ऐतिहासिक मेला 27 नवम्बर को लगेगा जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु सरोवर में स्नान करेंगे इसके बाद अहिनिवार धाम मंदिर में स्थित बाबा के दर्शन कर अपनी मुरादे पूरी करेंगे। ज्ञात हो कि निगोहा क्षेत्र के अहिनिवार गांव में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले इस मेले में
स्थित चन्द्र सरोवर में स्नान का बड़ा महत्व है फ़िलहाल सच्चाई जो भी हो सैकड़ों वर्षों से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यह मेला लगता आ रहा है लम्बे अर्से से श्रदालु लाखो की संख्या में श्रद्धालु मोटरसाइकिल व निजी वाहनों व पैदल चलकर लंबी दूरी तय कर प्रतिवर्ष अहिनिवार धाम पहुँचकर आस्था के इस धाम में स्थित चन्द्र सरोवर में स्नान कर अहिनिवार बाबा के दर्शन कर अपनी मुरादे पूरी करते चले आ रहे हैं।मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए रविवार को एसीपी नितिन सिंह व थाना प्रभारी निगोहा विनोद कुमार यादव अहिनिवार धाम पहुँचकर जायजा लिया। व बताया कि मेले की सुरक्षा में कई थानों की फ़ोर्स सहित अतिरिक्त पुलिस बल मेले में लगाई गई है।