
निगोहां। शनिवार को निगोहां स्थित
बाबू सुंदर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के डिप्लोमा और बीटेक के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण, चिनहट लखनऊ में औद्योगिक दौरा पर ले जाया गया। इसके दौरान उन्हें सोलर ऊर्जा के उपयोग और उसके लाभ के साथ साथ ऑन ग्रिड, ऑफ ग्रिड और डायरेक्ट कपल्ड सोलर सिस्टम के बारे में बताया गया। इसी दौरान उन्हें विद्युत ऊर्जा के कुछ अनुप्रयोग जैसे इलेक्ट्रिक फेंसिंग आदि के बारे में बताया गया। इस औद्योगिक दौरे में कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर अमित कुमार वर्मा व बृजेश कुमार उमर के साथ उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण, चिनहट लखनऊ के परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।