
लखनऊ।
नगराम थाना क्षेत्र के कमालपुर बिचलिका में आठ दिन पहले क्लीनिक संचालक से हुयी लूट की घटना का खुलासा करते हुये पुलिस ने दो लुटेरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लुटेरो के पास से पुलिस ने 4200 रूपये व एक पर्स बरामद भी बरामद किया। ज्ञात हो नगराम कस्बे के लोधपुरवा मोहल्ला निवासी सुनील कुमार का मोहनलालगंज के पचौरी गांव में क्लीनिक था।
17 नवम्बर की रात आठ बजे के करीब क्लीनिक बंद कर बाइक से कमालपुर बिचलिका गांव के रास्ते अपने घर जा रहे थे, तभी कमालपुर बिचलिका जगंल के पास नकाबपोश बदमाशो ने बाइक से गिराकर धारदार
हथियार से डरा थमाकर 15 हजार रूपयो से भरा बैग छीनकर भाग निकले थे। इंस्पेक्टर विनोद तिवारी ने बताया पीड़ित सुनील कुमार की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा दर्ज तलाश के लिये पुलिस की कई टीमों को लगाया गया था, शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर समेसी से मदारपुर जाने वाले मार्ग से क्लीनिक संचालक के साथ लूट करने वाले दो शातिर बदमाशो आशीष कुमार यादव व अरविंद कुमार यादव निवासी गौरिया खुर्द थाना नगराम को गिरफ्तार कर थाने लाकर कड़ाई से पुछताछ की गयी तो दोनो बदमाशो ने कई दिन रैकी करने के बाद क्लीनिक संचालक से लूट करने की घटना कबूली की।