
उन्नाव। आज दिनांक 26 जनवरी 2024 के शुभ अवसर पर मां सिद्धेश्वरी महाविद्यालय द्वारिका नगर तिसंधा उन्नाव में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति कर्नल एल बी मिश्रा जी,,नवोदय विद्यालय के प्राचार्य गोवर्धन मिश्रा,,संस्थापक इंजी अनुपम कुमार शुक्ला,प्रबंधक इंजी सुधांशु शुक्ला जी ,, डी पी दीक्षित जी ने ध्वजारोहण किया महाविद्यालय के छात्र छात्राओं अनामिका,,अनन्या,,लक्ष्मी,,सुधा,, स्नेहलता,,पूर्णिमा,,सोनाली,,संजू,,रीमा,पायल मिश्रा,,धीरज,, सुधांशु,,सुधीर,सौभाग्य,कोमल,प्रियंका आदि ने अपने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य श्री धर्मेंद्र बहादुर सिंह ने किया।मौके पर मनोज मिश्रा,,उमेश विश्वकर्मा,,लवलेश यादव,,छविनाथ प्रधान,,धुन्नर द्विवेदी,,संदीप मिश्रा,,राजकुमार सिंह,संतोष मिश्रा सहित भारी संख्या में अभिभावक और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि कर्नल साहब ने तिरंगे की महत्ता बताई और कारगिल युद्ध ,,शियाचिन ,,द्रास इत्यादि के अनुभव विद्यार्थियों से साझा किया।नवोदय विद्यालय के प्राचार्य गोवैधान मिश्रा जी ने बच्चों को अपने भविष्य और कैरियर बनाए जाने के बहुमूल्य सुझाव दिए।कार्यक्रम के समापन में व्यबथापक अमित कुमार शुक्ला,,संस्थापक अनुपम कुमार शुक्ला ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र और भगवान श्री राम मंदिर का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया ।
संवाददाता धीरज कुमार