
सरेनी/रायबरेली – आज सरेनी बाजार में एसबीआई बैंक के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एसबीआई बैंक को इलेक्टोरल बॉन्ड से संबंधित दिए गए निर्देश का पालन न करने और तय सीमा पर चुनावी चंदा की लिस्ट न देने के खिलाफ प्रदर्शन किया।युवक कांग्रेस के जिला उपाध्यक्षअभिनव तिवारी संगम ने कहाकि”भ्रष्टाचार मामले पर एसबीआई का बीजेपी के साथ गठबंधन हो गया है। देश के लोगों की आंखो में धूल झोंकने का काम कर रहा है। इस अन्याय के खिलाफ युवा कांग्रेस अपनी आवाज पूरे दम से उठाने का काम करेगी। ” ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी गिरीश सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के साथ खड़ी है और एसबीआई को चुनावी चंदे का हिसाब देना होगा।युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र द्विवेदी ने कहा कि “एसबीआई मोदी का परिवार है और परिवार को बचाने के लिए ही चुनाव के बाद चुनावी चंदे की लिस्ट देने का समय मांग रही है जो की साफ दर्शाता है की कैसे भाजपा इस देश की संस्थाओं पर अपना कब्जा जमाए हुए है।”धरना प्रदर्शन में अमरेंद्र सिंह, रमेश शुक्ला, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष, मयंक यादव, पीर गुलाम, मो नईम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।