
लखनऊ।मोहनलालगंज के कनकहा मजरा दौलतखेड़ा गांव के बाहर स्थित एक बाग में शुक्रवार की सुबह झाड़ियो के बीच नग्न अवस्था में सांसे चलता हुआ जिंदा नवजात शिशु को पड़ा देख उधर से गुजरे राहगीरो ने कनकहा चौकी पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद चौकी इंचार्ज उमेश सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे ओर आनन-फानन नवजात शिशु को पास के गांव से कपड़ा मंगवाकर उसमें लपेटकर इलाज के लिये सीएचसी मोहनलालगंज लेकर गये,जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने नवजात को मृत घोषित कर दिया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया मृत नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा गया है,आखिर किसने इतनी निर्दयीता दिखाते हुये शव को बाग में झाड़ियो के बीच फेक दिया इसकी जांच की जां रही है,घटना स्थल के रूट समेत आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज देखी जा रही है,वही निजी अस्पतालो में पुलिस की टीमो को भेजकर एक दो दिनो में हुयी डिलवरी की डिटेल जुटाई जायेगी।