
लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के पुरसेनी में एक निजी स्कूल के पीछे से गुजरे रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात महिला का क्षत विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।उधर से गुजरे राहगीरो ने रेलवे ट्रैक पर महिला का क्षत विक्षत शव पड़ा देख मोहनलालगंज पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर आस-पास गांव के लोगो को बुलाकर शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किये लेकिन नाकाम रही।जिसके बाद पुलिस ने मृतका के शव को शिनाख्त के लिये पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस की मर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।पुलिस की माने तो देखने में मृतका की उम्र 34वर्ष के आस-पास लग रही थी उसने बहुत गंदे कपड़े पहन रखे थे,जिसको देखकर लग रहा था वो मानसिक मंदित होगी ओर आस-पास ही घूमती रही होगी ओर रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी होगी।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव की शिनाख्त ना होने पर पंचनामा भरकर मर्चरी भेज दिया गया है।वही आस-पास के थानो में मृतका की फोटो व हुलिये के आधार पर सम्पर्क करने के साथ ही सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर शिनाख्त कराने के प्रयास किये जा रहे है।