
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कस्बे की मऊ रेलवे क्रासिंग के पास सड़क पर सोमवार की रात एक 70वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग को मरणासन्न हालत में पड़ा देख उधर से गुजरे लोगो ने पुलिस को सूचना दी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन बुजुर्ग को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी लेकर गयी,जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस आस-पास गांवो के लोगो को बुलाकर मृतक की शिनाख्त कराने के प्रयास किये लकिन नाकाम रही।लोगो ने बताया बुजुर्ग मानसिक विक्षिप्त था काफी दिनो से रेलवे क्रासिंग के आस-पास ही रहता था।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग के सड़क पर गिरने से सिर के पिछले हिस्से में चोट लगने से मौत होने की बात सामने आयी है।मृतक बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है पीएम में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।मृतक के शव की शिनाख्त कराने के भी प्रयास किये जा रहे है।