
लखनऊ। निगोहां क्षेत्र में ताबड़तोड़ चोरियों के बाद एक बार फिर निगोहां गाँव के एक शिक्षक के बंद मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बना दिया, शनिवार को घर पहुंचे शिक्षक को चोरी की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच – पड़ताल की।निगोहां निवासी शिक्षक रामराजन द्विवेदी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ वृंदावन लखनऊ में रहते हैं व शनिवार और रविवार को निगोहां में बने मकान में रहते हैं। शनिवार को जब निगोहां घर पहुंचे और बाहरी गेट का ताला खोल कर घर में पहुंचे तो देखा कि घर का पिछला दरवाजा भी टूटा पड़ा है घर के अंदर दरवाजे, अलमारी और बक्से का तला टूटा पड़ा है और उसमे रखी लगभग एक लाख की सोने व चांदी की जेवरात 10 चांदी के सिक्के और लगभग पचास हजार रुपए नकद चोरी हो गए हैं। जिसके बाद पीड़ित ने निगोहां पुलिस को सूचना दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।