
बिज़नौर। अफजलगढ़। आजाद अधिकार सेना पार्टी के जिला प्रमुख महासचिव काजल किन्नर के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम पुलिस हिरासत में हो रही मौतों के मामले को लेकर थानाध्यक्ष को सौपा। शनिवार को आजाद अधिकार सेना पार्टी के जिला प्रमुख महासचिव काजल किन्नर के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता एकत्र हुए उन्होंने थाना अफजलगढ़ में पहुंचकर एक ज्ञापन राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम एसएसआई श्रीपाल सिंह को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पूरे प्रदेश में हिरासत में हो रही मौते लगातार बढ़ रही है। लोकसभा में पेश की गयी एक रिपोर्ट के अनुसार देश में प्रतिदिन व्यक्तियों की हिरासत में मौत हो रही है। इस मामले में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है। सन् 2021-22 में अकेले उत्तर प्रदेश में 501 लोगों की पुलिस हिरासत में मौत हुई है। साथ ही देश में पुलिस द्वारा किये गये फर्जी एनकाउन्टर की भी सैकड़ों की संख्या में शिकायते की गयी, जिसमें अकेले राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में ही फर्जी एनकाउन्टर के 1782 मामले दर्ज किये जा चुके है। इनमें 794 मामले अकेले उत्तर प्रदेश राज्य के है। यानी कुल 44.55 प्रतिशत संख्या दिखाई दे रही है। जो बहुत ही ज्यादा चिन्ता का विषय है। मान्य सुप्रीम कोर्ट ने हिरासत में मौतों तथा फर्जी एनकाउन्टरों को खतरनाक अपराध करार दिया है। हिरासत में हुई मौतों और फर्जी एनकाउन्टर में अधिकतर गरीब और कमजोर वर्ग के व्यक्ति शिकार होते है। पिछले दिनों में प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुई मौतें आजाद अधिकार सेना के संज्ञान में आयी है। फिरोजाबाद में 21 जून को दलित समाज से आने पाले आकाश सिंह जाटव की पुलिस हिरासत में मौत हुई। उनके परिजनों का आरोप है कि आकाश सिंह जाटव को पुलिस ने इतना मारा-पीटा जिसके कारण उनकी मौत हो गयी। जालौन में भी पिछले दिनों राजकुमार नामक व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत हुई तथा चित्रकुट में भी आजाद अधिकार सेना पार्टी के पदाधिकारी अंशू कुमार को पुलिस उसके घर से उठा ले गयी और बाद में इसका शव पन्हाई रेलवे स्टेशन की पटरी पर मिला, इसी प्रकार प्रदेश में फर्जी एनकाउन्टर की शिकायतें लगातार सामने आ रही है। उपरोक्त घटनाएं बहुत ही गम्भीर और चिन्ताजनक है। तत्काल प्रभाव से हिरासत में मौतों तथा फर्जी एनकाउन्टर से जुडी समस्त घटनाओं और शिकायतों का अत्यन्त गहनतापूर्वक संज्ञान लिया जाये और समस्त दोषी पुलिसकर्मियों पर त्वरित व कठोर कार्यवाही की जाये साथ ही इस प्रकार की घटनाओं को भविष्य में रोके जाने के मांग की है। इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में आजाद अधिकार सेना के जिलाध्यक्ष इसरार अहमद के आलावा आजाद अधिकार सेना के उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी कफील अहमद,योगराज सिंह सैनी,सोनू कुमार,शबाना परवीन,अश्वनी, नाजमा खातून, परवेज़ आलम, सलीम अहमद,नईम अहमद, योगेश कुमार तथा शावेज़ अहमद आदि उपस्थित रहे।