
लखनऊ। दो दिन पूर्व गुमशुदा हुई निगोहां क्षेत्र की एक छात्रा के अपहरण की सूचना से उस समय हड़कंप मच गया जब उसने अपने भाई को फोन करके घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों की सूचना पर पुलिस टीम छात्रा की तलाश में लग गई है।लापता छात्रा की गुमशुदगी दो दिन पूर्व परिजनो ने निगोहां थाने पर दर्ज कराई गई थी।निगोहां क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा मोहनलालगंज के औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र ITI में पढ़ती हैं। बीते गुरुवार को छात्रा विद्यालय के लिए निकली और देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की किंतु सफलता नहीं मिली जिसके बाद परिजनों ने निगोहां थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद छात्रा की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी।शुक्रवार को छात्रा ने एक अन्य मोबाइल नंबर से थानाक्षेत्र के ही एक गांव के रहने वाले बहनोई के मोबाइल पर फोन किया और रोते हुए बताया कि हम फंस गए हैं,हमको ले जाओ और लगभग तीन लड़कियां और चार से पांच लड़के उसको कैद कर रखे हैं,वो चोरी छिपे फोन करके जानकारी दे रही है, इस नंबर पर फोन न करना नही तो वो लोग मुझे बहुत मारेंगे।छात्रा ने यह भी कहा कि वो लोग उसे दवा खिला कर कहीं ले गए हैं,और उसके सिर में तेज दर्द है,वह किस जगह पर है उसे नही पता है।इतना कहकर छात्रा ने बहनोई से मदद की गुहार लगाते हुए फफक फफककर रोने लगी।बहनोई ने फोन पर साली को आश्वासन देते हुए पूरे मामले को अपने साले से बताया,वहीं छात्रा के भाई ने निगोहां पुलिस को सूचना दी,जिसके बाद निगोहां पुलिस ने सीडीआर निकलवाने सहित छात्रा की तलाश में कई टीमें लगा दी है,साथ ही छात्रा के करीबियों से भी पूछताछ कर रही है।