दर्जमोहनलालगंज के संत जुड्स चर्च निवासी टाइटस डिसूजा ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया ग्राम गौरा में उसने गांटा स०-1538 की भूमि खरीदकर उसमे कमरे बनाकर बाउड्री करा दी थी,उनकी भूमि के पीछे प्लाटिंग कर रहे बिल्डर नितिन कुमार ओबराय व अमित कुमार वर्मा निवासी अलीगंज,लखनऊ ने अपने साथियो संग मिलकर 31जुलाई को जमीन पर लगे गेट का ताला तोड़कर जेसीबी मशीन से बाउड्री तोड़कर जबरन प्लाटिंग के लिये रास्ता बनाने का प्रयास किया यहि नही आरोपी बिल्डर ने उसकी जमीन पर लगे दो हरे शीशम के पेड़ भी चोरी से काट लिये।पीड़ित ने पुलिस से बताया आरोपी बिल्डर स्थानीय गुंडो व दबंगो के साथ मिलकर उसके ऊपर जबरन जमीन बेचने का दबाब बना रहे है ओर जमीन ना देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है,बिल्डर की दबगंई से उसका पुरा परिवार दहशत में है।पीड़ित ने बिल्डर से पूरे परिवार को जान का खतरा भी बताया है।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित की तहरीर पर जांच के बाद बिल्डर व उसके साथी पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।
Related Stories
September 8, 2024