
शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर में संचालित हो रहे आकांक्षी ब्लाक आशा प्रशिक्षण में अमेठी सीएमओ डाक्टर अंशुमान सिंह प्रतिभाग करने के साथ साथ लैब एवं ओपीडी का औचक निरीक्षण किया। आकांक्षी ब्लाक के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का शीघ्र पंजीकरण, चार बार आवश्यक जांच संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण, आभा आईडी, क्षय रोग की जांच एवम उपचार आयुष्मान कार्ड आदि विषयों पर आयोजित आशा प्रशिक्षण में हिस्सा लेकर आशाओं को संस्थागत प्रसव, एच बी एन सी भ्रमण संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए वहीं उक्त कार्यों में रुचि न लेने वाली आशाओं की सेवा समाप्त करने की भी बात कही साथ लैब एवं ओपी डी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिन का वेतन अवरुद्ध करने का भी निर्देश दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ प्रदीप तिवारी ने बताया कि सीएमओ महोदय के द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।इस अवसर पर बीएमओ के अलावा बीपीएम, बीईटीओ, डॉक्टर और नर्स भी उपस्थित रहे।