

लाउडस्पीकर पर मुनादी कर मोहनलालगंज पुलिस ने जिला बदर अपराधी की सूचना ग्रामीणो को देना शुक्रवार को चर्चा का विषय बना रहा।पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराधियों पर नकेल कसने और कड़ी कार्यवाही का संदेश देने के लिये मोहनलालगंज पुलिस ने जिला बदर अपराधी अरूण यादव के मानखेड़ा गांव स्थित घर पहुंचकर लाउडस्पीकर से मुनादी कर ग्रामीणो को जहा एक ओर सचेत किया तो वही छ: माह की जिला बदर अवधि तक जनपद में दिखाई देने पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की चेतावनी भी दी।मोहनलालगंज के कनकहा मजरा मानखेड़ा निवासी शातिर अपराधी व एसटीएफ टीम पर जानलेवा हमले के आरोपी व डीडीसी अरूण यादव को संगीन अपराधियो गतिविधियों में संलिप्त होने के चलते बीते बुद्ववार को लखनऊ पुलिस ने छः माह के लिये जिला बदर किया था। अपराधियों पर नकेल कसने के लिये ओर जनता को अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही का मैसेज देने के लिये शुक्रवार को कनकहा चौकी इंचार्ज ने पुलिस टीम के साथ जिला बदर अपराधी अरूण यादव के गांव पहुंचकर लाउडस्पीकर से मुनादी कर जिलाबदर किये जाने की जानकारी देते हुये घर के बाहर नोटिस चस्पा कर उक्त अवधि में जनपद में दिखाई देने पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी।