
नगराम के सलेमपुर अचाका गौआश्रय स्थल में कई गौवंशों की मौत का मामला संज्ञान में आया है। जिम्मेदारों की लापरवाही व अमानवीय कृत्य से खुले में पड़े मृत गौवंशों को जंगली जानवरों सहित कुत्ते व कौवे नोच नोच कर खाते दिखे। उक्त घटना के बाबत उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं है । जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सरकार द्वारा निराश्रित गौवंशों के आश्रय के लिए न्याय पंचायत स्तर पर गौआश्रय केंद्र खोले गए हैं । बीमार गौवंशों के इलाज के लिए पशु चिकित्सक भी तैनात हैं। तथा हरा चारा सहित चोकर गुड़ आदि खिलाए जाने के स्पष्ट निर्देश के बावजूद गौवंशों की मौत में कमी नहीं हो रही । इसका जीता जागता उदाहरण नगराम के सलेमपुर अचाका गौआश्रय स्थल में देखने को मिला जहां करीब दो दर्जन मृत गौवंशों को जिम्मेदार लोगों द्वारा खुले में छोड़ दिया गया। जिन्हें कुत्ते व कौवे नोच नोच कर खाते दिखे। इस बाबत उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी