
मोहनलालगंज के कनकहा में स्थित सरदार पटेल इंस्टीट्यूट आँफ आर्युवेदिक मेडिकल सांइसेज एण्ड रिसर्च सेंटर के उप्रधानाचार्य के घर जाकर मारपीट के मामले में संस्थान से निष्कासित मैनेजर द्वारा प्रशासनिक अधिकारी को जान से मारने की धमकाने देने के मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पूर्व मैनेजर पर जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है।
संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी पीयूष सिंह निवासी इन्द्रानगर जनपद उन्नाव ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया संस्थान के उप्रधानाचार्य के घर जाकर मारपीट करने के मामले में मैनेजर रोहित सिंह को मार्च 2023 तत्काल प्रभाव से कालेज से निष्कासित कर दिया था जिसके बाद से वो आये दिन संस्थान में कार्यरत फैकल्टी व कर्मचारियो को धमकाते हुये कालेज ना छोड़ने पर अजांम भुगतने की धमकी दी जारी थी।मुझे भी फोन कर पूर्व मैनेजर द्वारा जान से मारने की धमकी दी गयी। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया संस्थान के प्रशासनिक अफसर की तहरीर पर पूर्व मैनेजर पर जान से मारने धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।