
- बाबू सुंदर सिंह प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान में संपन्न हुआ डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम अंतर-तकनीकी विश्वविद्यालय खेल महोत्सव
निगोहां। निगोहां स्तिथ बाबू सुंदर सिंह प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम अंतर-तकनीकी विश्वविद्यालय खेल महोत्सव 2024-25 का समापन समारोह आज हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। खेल महोत्सव में विभिन्न तकनीकी महाविद्यालयों के छात्रों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया था और खेल भावना का परिचय दिया। जिसमे कब्बड्डी गर्ल्स में बाबू सुंदर सिंह कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी , डिस्कस थ्रो में विश्वजीत प्रथम, दिव्यांश साहू उप विजेता रहें। वॉलीबॉल में अम्बेडकरनगर की टीम, अल्पना , मुस्कान ने अच्छा प्रदर्शन किया। जेवलिन में स्वेता, मुस्कान, अल्पना ने जीत हासिल की।
प्रमुख खेल स्पर्धाओं में कबड्डी, खो-खो, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज और एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर रेस, 4×100 मीटर रिले, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो, शॉट-पुट, लम्बी कूद और ऊंची कूद) शामिल थीं। इन खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया।
बकार्यक्रम के समापन पर बाबू सुंदर सिंह संस्थान के निदेशक डॉ. रवि शंकर मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और सभी खिलाड़ियों, दर्शकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से न केवल खिलाड़ियों का शारीरिक विकास होता है, बल्कि उनकी मानसिक शक्ति और अनुशासन में भी वृद्धि होती है।
समापन समारोह की शुरुआत “दीप प्रज्वलन” से हुई, जिसके पश्चात बाबू सुंदर सिंह संस्थान के चेयरमैन आनंद शेखर सिंह ने स्वागत भाषण देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल में दिए योगदान के लिए सराहा और छात्रों को खेल की भावना को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।
समारोह में विशेष अतिथि गोमती सिंह, कुलदीप पति त्रिपाठी (अतिरिक्त महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश), अर्जुन अवार्ड से सम्मानित एथलीट रचना गोविल, और डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह (सहायक क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू) ने भी अपने विचार रखे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।