छठ पूजा, एक प्राचीन और पवित्र त्योहार है जो सूर्य देवता और छठी मइया को समर्पित होता है. इस पर्व का महत्व बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के कुछ हिस्सों में विशेष रूप से देखा जाता है.
छठ पूजा का मुख्य उद्देश्य सूर्य देवता की उपासना करना और उनसे जीवन, स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशियों की कामना करना होता है. छठ पर्व की शुरुआत आज, 5 नवंबर को चतुर्थी के दिन हो रही है. आज छठ का पहला दिन नहाय खाय है. इस दिन व्रत करने वाली महिलाएं और पुरुष नदी के पवित्र जल में स्नान करके सूर्य देवता और छठी मैया की पूजा करते हैं.
चार दिन का होता है छठ पर्व
छठ पर्व चार दिन तक मनाया जाता है, जिसमें नहाय खाय, खरना, संध्या अर्घ्य और प्रातःकालीन अर्घ्य शामिल हैं. इस अवसर पर श्रद्धालु गंगा, यमुना या किसी भी पवित्र नदी या तालाब के किनारे जाकर सूर्य को अर्घ्य देते हैं. व्रतधारी इन दिनों में कठिन नियमों का पालन करते हैं, जिसमें उपवास और शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है. इस पवित्र अवसर पर हम सभी अपने प्रियजनों को छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हैं. ये शुभकामनाएं न केवल हमारे रिश्तों को मजबूत करती हैं बल्कि हमें अपने संस्कृति और परंपरा से भी जोड़े रखती हैं. आइए, इस छठ पूजा पर अपने परिवार और दोस्तों को इन विशेष संदेशों के साथ शुभकामनाएं दें.