
प्रयागराज, –
तीर्थराज प्रयाग में 16 फरवरी 2025 को प्रयागपीठ शंकराचार्य आत्मामनाय अनंत बिभूषित जगद गुरु शंकराचार्य स्वामी ओंकारानंद सरस्वती महाराज ने संस्थापक आर्ट ऑफ़ ओम शंकराचार्य प्रयागपीठ प्रवक्ता राजगुरु चंदापुर स्टेट रायबरेली शांडिल्य मुनि को उनके ओंकार साधना को जन जन तक पहुँचाने के लिए अंग वस्त्र भेंट किया और शांडिल्य मुनि की आने वाली पुस्तक “राधा माधव चिंतन “के लिए शांडिल्य मुनि को शुभकामना दीं।