
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हीरालालखेड़ा गांव निवासी युवती पूजा ने पुलिस को तहरीर देते हुये बताया बीते बुद्ववार की शाम वो अपनी जमीन पर कंडे पाथने गयी थी तभी मौके पर ताऊ देवीचरन,चचेरे भाई अंकित व आंशू व छोटेलाल आ धमके ओर जमीन अपनी बताते हुये कंडे उठाकर फेकने लगे।जब मैने विरोध जताया तो उक्त सभी ने बुरी तरह मेरी पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़िता की तहरीर पर चारो आरोपियो पर मारपीट समेत जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।