
निगोहां।निगोहां के अहिनवार गांव में परिवारीजनों के खेत जाने के बाद घर मे अकेली युवती ने कमरे के रोशनदान से दुपट्टे के फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी।पड़ोसियों ने शव लटकता देख परिजनों को सूचना दी। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही मृतका के परिजनों ने गांव के ही एक युवक से चल रहे प्रेम प्रसंग के कारण फांसी लगाए जाने का आरोप लगाया है।निगोहां के अहिनवार गांव की रहने वाली शिवराजा ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग 8 बजे वह सभी खेत गए हुए थे।बेटी चांदनी 20 घर पर अकेली थी,उसी दौरान बेटी घर के बगल बने कमरे में लगे रोशनदान से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।पड़ोसियों ने शव लटकता देख उन लोगों को सूचना दी।वहीं परिजनो ने आरोप लगाया कि गांव के युवक से उसकी बेटी का प्रेम प्रसंग चल रहा था,उक्त युवक ने बेटी को कई बार फोन भी किया,बीते मंगलवार को बेटी के पास मोबाइल पकडा गया था।तो उक्त मोबाइल परिजनों ने तोड़ दिया था।उसी बात से झुब्ध होकर बुधवार सुबह जब परिवार के लोग खेत गए,तो बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी।उधर ग्रामीणों में चर्चा थी कि प्रेम प्रसंग का परिजन विरोध करते थे,उसी कारण युवती ने जान दे दी।थाना प्रभारी अनुज तिवारी ने बताया की तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।