बेकाबू डंपर ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर,उड़े परखच्चे
हादसे के बाद घटनास्थल पर मची चीख पुकार
पुलिस ने जरूरी लिखापढ़ी के बाद पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाये शव
लालगंज(रायबरेली)।कोतवाली क्षेत्र के गंगापुर बरस गांव के पास सोमवार को तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो सवार वाहन को जोरदार टक्कर मार दी।जिससे ऑटो में ठूंसकर बैठी सवारियों में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,जबकि उसमें सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया,जहां सभी की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।सुबह कस्बे के वीरा पासी चौक से सीएनजी संचालित ऑटो में चालक कस्बे के महेश खेड़ा मोहल्ला निवासी रजनीश उर्फ मोनू शर्मा (26) पुत्र उमाशंकर सवारियां बैठाकर रायबरेली की ओर जा रहा था,तभी गंगापुर बरस गांव के निकट सामने से आ रहे तेज रफ्तार बेकाबू डंपर ने उसके वाहन में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार एक पांच 10 की मासूम बिटिया समेत सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।वहां देखने वाले राहगीरों का मजमा लग गया।राहगीरों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज लाया गया।जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।घायल सात लोगों में से पांच घायलों की ही शिनाख्त बुद्धन (60 वर्ष) पत्नी कालीकेशन,सारिका (40 वर्ष) पत्नी सुनील कुमार व मधू (10 वर्ष) पुत्री सुनील कुमार निवासीगण शोभवापुर थाना लालगंज,बबली (35 वर्ष) पत्नी तेजप्रताप निवासी छिवलहा थाना सरेनी व रामसेवक (65 वर्ष) पुत्र विष्णु निवासी पूरे मुन्नू सिंह थाना सरेनी के रुप में हो सकी है,जबकि मृतकों में वाहन चालक समेत खीरों के थाना क्षेत्र एकौनी गांव के रहने वाले निगम बेड़िया (20 वर्ष) पुत्र जयपाल के रूप में पहचान की गई है।पुलिस ने जरूरी लिखापढ़ी के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।मृतक मोनू शर्मा माता पिता का इकलौता लड़का था।बहन रजनी की शादी हो चुकी है।मां मीना देवी बहन रजनी के यहां कानपुर में इलाज कराने गई थी।वहीं पर उसे हादसे की सूचना दी गई।मृतक निगम बेड़िया सात भाइयों में तीसरे नंबर का था।हादसे के बाद परिवार में हाहाकार मच गया। परिजनों ने बताया कि वह बैंड बजाने का काम करता था।सुबह-सुबह गौरीगंज में एक कार्यक्रम में बैंड बाजा बजाने ही जा रहा था।उससे पहले ही वह हादसे का शिकार हो गया।ऑटो सवार घायलों में लालगंज क्षेत्र के शोभवापुर की रहने वाली सारिका पत्नी सुनील कुमार के परिवारीजनों ने बताया कि वह अपनी मां बुद्धन देवी व अपनी पांच वर्षीय बेटी मधु के साथ पति से चल रहे विवाद के मुकदमें की तारीख में शामिल होने जा रही थी।वहीं सरेनी थाना क्षेत्र के पूरे मुन्नी सिंह मजरे बैरुआ रामपुर के रामसेवक पुत्र विष्णु कुमार भी उसी थ्री व्हीलर में सवार थे उनकी भी हालत गंभीर है।परिजनों ने बताया कि वह भी सिविल कोर्ट में चल रहे मुकदमें की तारीख में उपस्थित होने रायबरेली जा रहे थे।वहीं सरेनी थाना क्षेत्र के छिवलहा ही रहने वाली बबली सिंह पत्नी तेज प्रताप को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे में मारे गए दो अन्य मृतकों व घायलों की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी।सीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दो मृतकों की पहचान की गई है।डंपर चालक को हिरासत में लिया गया है।वाहन पुलिस के कब्जे में है।आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
“वहीं प्रत्यक्षदर्शी राम कुमार ने बताया कि रायबरेली की तरफ से एक तेज रफ्तार डंपर ने लालगंज से सवारी भर कर जा रहे ऑटो को सामने से टक्कर मार दी।जिसमें चार लोगों की मौके पर मौत हो गई।वहीं 7 लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया है।ऑटो पर बैंड बाजा का सामान भी रखा हुआ था।जिससे यह लगता है कि बैठी हुई सवारियों में कुछ लोग शादी विवाह का कार्यक्रम निपटा कर लौट रहे थे।”
“वहीं मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि बरस गांव के पास अनियंत्रित डंपर ने जो की सुल्तानपुर से महोबा गिट्टी लादने जा रहा था,रॉन्ग साइड में जाकर लालगंज की तरफ से आ रहे ऑटो में टक्कर मार दी,जिसमें लगभग 12 लोग सवार थे।मौके पर चार लोगों की मौत हो गयी वहीं अन्य घायलों को लालगंज सीएचसी ले जाया गया,जहां से उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।डंपर सहित चालक को हिरासत में लेते हुए संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।”
