
हाईकोर्ट के आदेश को भी नहीं मानता हैं दबंग
नवाबगंज पुलिस पर पत्नी से झूठा आरोप लगवा कर वीडियो करता है वायरल
नवाबगंज प्रयागराज । नवाबगंज थाना क्षेत्र के हथिगहां में हनुमान मंदिर की जमीन पर दबंग भू माफिया द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है जबकि उच्च न्यायालय द्वारा उसके कब्जा सम्बंधी आवेदन को जिलाधिकारी प्रयागराज की रिपोर्ट पर निरस्त कर दिया गया है उसके बाद भी दबंग रात्रि में कर रहा है निर्माण कुछ दिन पूर्व भी रात्रि में दबंग भू माफिया ने दिवाल बना ली थी जिसकी शिकायत लोगों द्वारा करने पर नवाबगंज पुलिस ने डाट फटकार लगाकर उसी भू माफिया व उसके परिवार के लोगों से से अवैध निर्माण गिरवाया गया था। जिसके बाद भू माफिया ने अपनी पत्नी के द्वारा दबाव बनवाने के लिए पुलिस पर ही मोबाइल व पैसा मांगने का आरोप लगवा दिया एस एच ओ नवाबगंज व हल्का दारोगा पर फर्जी आरोप लगाकर वीडियो भी वायरल कर दिया
हाईकोर्ट और जिलाधिकारी प्रयागराज के आदेश दबंग भू माफिया की नजर में कोई महत्व नहीं है उस भू माफिया के इस कृत्य से लोगों में आक्रोश है लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही इस दबंग के खिलाफ कार्यवाही न हुई और मंदिर की जमीन अवैध कब्जे से मुक्त न कराई गई तो सभी लोग सड़क पर उतरकर इसका विरोध करेंगे। लोगों का तो यहां तक कहना है कि इस भू माफिया ने सपा सरकार में नवीन परती की जमीन पर अवैध मकान बनाया है और उसमें अवैध टेंट हाउस चलाता है।