
लालगंज/ रायबरेली – भारतीय किसान यूनियन (श्रमिक शक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत तिवारी, उपाध्यक्ष बुद्धीलाल पंडा के नेतृत्व में यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं आज एसडीएम लालगंज मिथलेश त्रिपाठी से मुलाकात कर क्षेत्रीय जनसमस्याओं की उन्हें जानकारी दी एवं समस्याओं का ज्ञापन सौंप निस्तारण की मांग की।जनसमस्याओं का निस्तारण न होने पर आंदोलन की बात कही। ज्ञापन में सराय बैरिया खेड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल की समस्या, खराब हैडपंप, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कस्बा बदलू मजरे काशी खेड़ा के खराब हैडपंप, पेयजल की समस्या, उन्नाव खंड शारदा नहर की नहरों व अल्पिकाओं एवं पुरवा ब्रांच लालगंज की नहरों व अल्पिकाओं की साफ सफाई, दोनों तरफ की पटरियों के निर्माण तथा टेल तक पानी पहुंचाए जाने की मांग की गई।
उक्त समस्याओं के निस्तारण के लिए एसडीएम मिथलेश त्रिपाठी ने किसान यूनियन श्रमिक शक्ति को आश्वासन दिया।
इस मौके पर बिन्दा प्रसाद, प्रमोद कुमार, अवधेश वर्मा, रामेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।