
सरेनी।
सरेनी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय हथनासा में शारदा संगोष्ठी और वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी की अध्यक्षता में बालक एवं बालिका वर्ग की दौड़, कबड्डी, रस्साकशी और म्युजिकल चेयर प्रतिस्पर्द्धा के आयोजन सम्पन्न हुए। वर्ष पर्यंत सर्वाधिक उपस्थित और स्कूल के हितार्थ समर्पित छात्र शिव प्रसाद को स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया। 100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में संध्या और बालक वर्ग में अर्जुन तथा म्यूजिकल चेयर प्रतिस्पर्धा में अभिभावक कशिश विजेता रही।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक और जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के मंडलीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह ने सभी अभिभावकों से प्रतिदिन बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य निर्माण एवं शिक्षा के उन्नयन व संवर्धन में शिक्षकों की महती भूमिका को रेखांकित किया। इस भव्य कार्यक्रम में स्कूल की अध्यापिका रीता गुप्ता, जूनियर संघ के जनपदीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दादा उपेन्द्र बाजपेयी, सरेनी ब्लॉक के अध्यक्ष अंशुमान मिश्र, प्राथमिक संघ के अध्यक्ष राकेश द्विवेदी, ब्लॉक के जूनियर संघ के पूर्व अध्यक्ष देवदत्त यादव, एआरपी यज्ञ दत्त शुक्ल और आनंद तिवारी एवं रेफरी की भूमिका निर्वहन कर रहे राघवेंद्र सिंह और हरि शंकर दीक्षित जी एवं सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे।