लखनऊ। रायबरेली से लखनऊ की ओर जा रही विधायक पास लगी कार ने निगोहां कस्बे में ई रिक्शा सवार सब्जी बिक्रेता को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे सब्जी बिक्रेता गंभीर रुप से घायल हो गया। और ई रिक्शा पर लदी सब्जी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। और ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो वहीं कार सवार मौके पर कार छोड़कर साथ चल रही दूसरी कार से भाग निकले, वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने बीवीघटना करने वाली कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी कार में शराब की बोतलें और गिलास में शराब पड़ी मिली। निगोहां के रहने वाले सब्जी बिक्रेता मो० रईस (30) मंगलवार रात करीब 10 बजे कस्बे से सब्जी बिक्री कर बची हुई सब्जी ई रिक्शे में लादकर घर जा रहा था इसी दौरान रायबरेली से लखनऊ की ओर जा रही विधायक पास लगी कार न० UP 70 FL 1141 ने निगोहां ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी जिसमे सब्जी बिक्रेता गंभीर रुप से घायल हो गया। और ई रिक्शा के सब्जी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार सवार मौके पर कार छोड़कर साथ चल रही दूसरी कार से भाग निकले। पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।पहुंची पुलिस ने घटना करने वाली कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी कार में शराब की बोतलें और शराब से भरा गिलास पड़ा मिला जिससे साफ पता चलता है कार सवार काफी नशे में थे।
