बाइक सवार को भी आई चोटें
लालगंज(रायबरेली)।कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली रोड़ स्थित आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के निकट मंगलवार को तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पार कर रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी,जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई।उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।बिट्टू पत्नी रविशंकर मूलतः सरेनी गांव की रहने वाली है।वह आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के निकट बने अपने आवास को देखने आई थी।सड़क पार करते समय रायबरेली की ओर जा रहे बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।घटना में रुकनापुर ढकिया निवासी ताज मोहम्मद भी घायल हो गया।राहगीरों की मदद से महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल एंबुलेंस से भेजा गया,जबकि घायल बाइक सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।